¡Sorpréndeme!

Azamgarh-Rampur LS Byelection: क्या MY Equation, Akhilesh को मात दे पाएगी BJP| Azam Khan| Nirahua

2022-06-06 53 Dailymotion

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव का पूरा सस्पेंस अब खत्म हो चुका है. और साफ हो गया है कि अखिलेश यादव की खाली की गई सीट पर मुलायम परिवार के ही धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले डिंपल यादव और सुशील आनंद की भी चर्चा चली थी, लेकिन आखिर में फैसला बदल गया. वहीं रामपुर सीट पर भी सपा ने आजम खान के करीबी आसिम रजा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं रामपुर में आजम के ही पुराने सहयोगी घनश्याम लोधी को बीजेपी ने उम्मीदवार बना दिया है तो आजमगढ़ में भी बीजेपी ने पुराने प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ पर ही दांव लगाया है. बाकी तो बीएसपी की ओर से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली भी आजमगढ़ से मैदान में हैं. तो क्या इस बार फिर से आजमगढ़ में अखिलेश यादव और उनकी सपा एमवाई समीकरण पर दांव लगाकर जीत दर्ज कर पाएगी या फिर बीजेपी के दांव में फंस जाएंगे अखिलेश, देखिए राजनीतिक संपादक पंकज झा का विश्लेषण.